पत्र लेखन – ASHISH AMBAR

दिनांक – 10-09-2025

दरभंगा , बिहार ।

प्यारे पुत्र उदित 

आज मैं तुम्हे हिन्दी भाषा की महत्ता और इसके व्यापकता के बारे में बताना चाहता हूँ । हिन्दी हमारे देश की सर्वाधिक लोकप्रिय , विकसित और प्रौढ़ भाषा है। यह भारतीय संघ की राजभाषा और जनमानस की राष्ट्रभाषा है । बोलने वालों की संख्या की दृष्टि से चीनी और अंग्रेजी भाषा के बाद विश्व में हिन्दी भाषियों की संख्या सर्वाधिक है । इतना ही नहीं विश्व के तीस देशो में एक सौ से अधिक विश्वविद्यालयों में हिन्दी का अध्ययन और अध्यापन हो रहा है । महात्मा गांधी का भी कहना था कि हिन्दी वह भाषा है, जो देश के हर प्रांत के लोगों को जोड़ने का काम करता है । हिन्दी भाषा जो पूर्णता, स्पष्टता, संक्षिप्तता और शुद्धता पर आधारित भाषा होती है । आज देश के अधिकतर कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग एवं इसके सुदृढ व्यवहार हेतु हिन्दी राजभाषा आयोग, विश्व हिन्दी परिषद एवं देश के विभिन्न हिन्दी भाषी संस्थानों द्वारा इसके बढ़ावा हेतु कृतसंकल्पित है । तो मेरे प्यारे पुत्र इस हिन्दी दिवस के अवसर पर हमलोग प्रण लें कि हम अपने ज्यादतर कार्यों में हिन्दी का प्रयोग करें ।

तुम्हारे प्यारे पिता 

आशीष अम्बर

दरभंगा बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply