प्रिया पुत्री राधा
बहुत सारा आशीर्वाद
आशा करता हूं कि तुम स्वस्थ एवं कुशल होगी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर मेहनत कर रही होगी आज मुझे बेहद खुशी हो रहा है कि तुम भारत के सबसे कठिन परीक्षा की तैयारी कर रही हो बेटा मैं तुम्हें एक महत्वपूर्ण बात कहने जा रहा हूं। बेटा आज विज्ञान, तकनीकी और सोशल मीडिया हर एक क्षेत्र में हिंदी का उपयोग बढ़ रहा है हिंदी बोलने और लिखने वालों की दुनिया में मांग बढ़ रही है बेटा मेरी बात याद रखना अगर आप अपनी भाषा से प्यार नहीं किया तो किसी और से कैसे उम्मीद रखोगी कि वह तुम्हारी बात समझे बेटा अंग्रेजी भाषा सीखो अन्य भाषा भी आनी चाहिए पर अपनी हिंदी को कभी ना भूलना क्योंकि यह तुम्हारी जड़ एवं मातृभाषा है जिस भाषा में तुम्हारी मां ने तुम्हें लोरी सुनाई उसी भाषा में तुम दुनिया को कहानी सुनाना ऐसी संकल्पना लो और तुम एक दिन भारत के सर्वोच्च परीक्षा को पास करके देश की सेवा करना।
तुम्हारा पिता
घनश्याम कुमार