लाडली पुत्री लक्ष्मी
तुम्हे मेरा आशीर्वाद। तुम कैसी हो और तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है? मुझे आशा है, की तुम अच्छी होगी। में तुम्हे एस पत्र के माध्यम से हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाल रही हूँ।
हिंदी न सिर्फ एक भाषा है,ये हमारी संस्कृति और परम्परा को हमसे जोड़े रखती है।हमारे देश के कई राज्यों में हिंदी बोली जाती है।यह हमारी मातृभाषा है।मातृभाषा का अर्थ है जो भाषा तुम अपनी मां और जन्मभूमि में रहकर सीखी हो।
जिस तरह बच्चे कितने ही बड़े पद पर पहुँच जाए वह अपनी माँ को नहीं भूलते और उसका सदा सम्मान करते हैं।ठीक उसी प्रकार तुम चाहे कितने ही ऊंचे पद पर पहुँच जाओ ,कितना ही बड़ा आदमी बन जाओ अपनी मातृभाषा यानि हिंदी को मत भूलना।इसका हमेशा सम्मान करना।हिंदी ही एक मात्र भाषा है जो पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरो सकता है।
आशा है तुम मेरी बातों का ध्यान रखोगी।
तुम्हारी माँ
अनिता देवी