ToB बाल सागर

टीचर्स ऑफ बिहार गद्य गुंजन आप सबके लिए लेकर आई है गर्मी की छुट्टियों में एक शानदार प्रतियोगिता ToB बाल सागर। आपको नीचे पाँच चित्र दिए गए हैं। इन चित्रों में से आपको किसी एक चित्र पर बाल कथा लिखनी है।

नियम एवं शर्तें

  • बाल कथा 500 शब्दों से अधिक और 200 शब्दों से कम नहीं होनी चाहिए।
  • बाल कथा नैतिक शिक्षा पर आधारित होनी चाहिए।
  • ध्यान रहे कि किसी की भी धार्मिक/राजनीतिक/सामाजिक भावना को ठेस नहीं पहुँचे।
  • AI द्वारा जनरेट की गई सामग्री स्वीकार नहीं की जाएगी। केवल मौलिक (Original) और स्वयं लिखी गई कहानियाँ ही मान्य होंगी।


निम्नांकित बिंदुओं के आधार पर अंक मिलेंगे

  • शीर्षक
  • सरल शब्द संयोजन
  • चित्र के आधार पर कथानक है अथवा नहीं
  • नैतिक शिक्षा

Note : बाल कथाएं कक्षा एक से पाँच तक के बच्चों को ध्यान में रख कर लिखी जाएं। एक शिक्षक एक से अधिक चित्र पर कहानियां लिख सकतें हैं।

विशेष : प्रतियोगिता के बाद सभी कहानियों को एक पुस्तक में संकलित किया जाएगा।

तिथि: 16-06-2025 से 22-06-2025 तक

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
कार्यक्रम आयोजक
कुमारी निधि – 📞 +91 94308 03248
📧 ईमेल: teachersofbihar@gmail.com


कृपया ध्यान दें:
अपनी कहानी नीचे दिए गए फॉर्म में भरें।
कहानी के अंत में अपना नाम, विद्यालय का नाम अवश्य लिखें तथा जिस चित्र के आधार पर कहानी लिखी गई है, उस चित्र को जरूर अपलोड करें या उस चित्र की क्रम संख्या का उल्लेख करें

🔸 ध्यान दें:
नाम, विद्यालय का नाम तथा चित्र संख्या कहानी के शब्दों में शामिल नहीं किए जाएंगे, यानी वे शब्द गिनती में नहीं आएंगे।

प्रतिभागियों की कहानियाँ

सभी परिणाम देखने के लिए क्लिक करें

https://gadyagunjan.teachersofbihar.org/category/tob-bal-sagar

प्रतियोगिता का परिणाम एवं प्रमाणपत्र

विजेता उम्मीदवार

NameSchool NameRankDateCertificate NumberCertificate
राम किशोर पाठकप्राथमिक विद्यालय भेड़हरिया इंगलिश, पालीगंज, पटनाप्रथम28-09-2025UFPM0LDJ01Download
श्वेता साक्षीखगड़िया बिहारद्वितीय28-09-2025DI3EYING02Download
लवली कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनूपनगर बारसोई कटिहारतृतीय28-09-2025FHBAGP4L03Download
राजन कुमाररा. प्रा. वी. बैरिया, गौनाहा, पश्चिम चम्पारणचतुर्थ28-09-202549TT4SVU04Download
भोला झा चतुर्थ28-09-2025K14J42X205Download
नेहा कुमारीरा. स. हरावत राज उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपतगंज, राघोपुर, सुपौल पंचम28-09-2025TTTE7VWP06Download
शैलेंद्र कुमार उo मo विo औसानी, बगहा-2, प. चम्पारणपंचम28-09-2025VJ9BR3NP07Download

चयनित उम्मीदवार

NameSchool NameCertificte DateCertificate NumberDownload Certificate
नीतू रानीम० वि० सुरीगाँव28-09-20256UV863AM08Download
राधे श्यामउत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलघी बालक,भागलपुर28-09-2025MTPBJ8VN09Download
शैल कुमारी 28-09-2025BMIIGRER10Download
डॉ स्नेहलता द्विवेदी उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय शरीफगंज कटिहार28-09-2025BWRIE0SH11Download
वासव मधुप ठाकुर28-09-2025Z8DYXI0812Download
मधु कुमारी28-09-2025O1VN7GGA13Download
कुमकुम कुमारीमध्य विद्यालय बाँक,जमालपुर28-09-2025W4Q4UWN314Download
एस के पूनम प्रा.वि.बेलदारी टोला,फुलवारी शरीफ, पटना28-09-2025Z9FAVTWO15Download
राजन कुमार 28-09-2025MOFRUOGB16Download
भोला प्रसाद शर्मा28-09-2025BZS3GXKZ17Download
राकेश कुमार राव नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय वाल्मिकीनगर, बगहा 2, पश्चिम चंपारण 28-09-2025EVENM7DY18Download
वासव मधुप ठाकुर28-09-2025RWFGBNMP19Download
शैलेन्द्र कुमारउत्क्रमित मध्य विद्यालय बथनाहा, मुजफ्फरपुर28-09-2025OA9BEG1U20Download
चंदना दत्त28-09-2025AA2BEYJE21Download
रंजीत कुमार 28-09-20255ULSWJET22Download
शंकर कुमार राम मध्य विद्यालय मसदी पूर्व सुलतानगंज, भागलपुर, बिहार28-09-2025TZXFQQ1223Download
अनुसुइया कुमारी 28-09-2025NRD82YAU24Download
शंकर कुमार राम 28-09-20256DNDY9WX25Download
रुचिका 28-09-202502AFNX2N26Download
बिंदु अग्रवाल मध्य विद्यालय, गलगलिया किशनगंज बिहार28-09-2025K7QHS7FV27Download
तज्ञा सिंह 28-09-20255FKCKQD428Download
रजनी उ० म० वि० कर्पूरी गंगसरा सरायरंजन समस्तीपुर 28-09-2025QNBQS7UN29Download
सोनू कुमारप्रा वि देवघर अनुसूचित टोला जगदीशपुर भोजपुर28-09-2025DEX71MJH30Download
पूजा कुमारी 28-09-2025U77PECQO31Download
भोला प्रसाद शर्मा28-09-2025WUQ10G2G32Download
शरद कुमार वर्मा रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल, चारबाग ,लखनऊ ( उ. प्र.)28-09-2025GZMT813S33Download
उषा कुमारी प्राथमिक विद्यालय महिनाथपुर, प्रखंड – झंझारपुर, जिला- मधुबनी28-09-2025LGAVC38R34Download