किन-किन कार्यों से लोक-कल्याण/राष्ट्र-हित होता है? : गिरीन्द्र मोहन झा

  1. ईश्वर प्रेरित कार्य करने से, ईश्वर-आज्ञा तथा माता-पिता, गुरुजनों की आज्ञा का‌ सर्वतोभावेन पालन करने से। अपनी अन्तरात्मा की आज्ञा का पालन करने से।
  2. निस्वार्थ भाव एवं समर्पित भाव से लोक-मंगल या राष्ट्र-हित में कार्य करने अथवा किंचिन्मात्र भी प्रयास करने से।- स्वामी विवेकानंद के शब्दों में, “सफलता की मात्रा नि:स्वार्थता की मात्रा पर निर्भर करती है।”
  3. स्वान्त:सुखाय(अपने भीतर की खुशी, भीतर के सुख व संतोष के लिए) शुभ व श्रेष्ठ कार्य करने से, केवल उससे दूसरों की हानि न हो ।- स्वान्त:सुखाय तुलसी रघुनाथगाथा- तुलसीदास जी ने अपने भीतर की खुशी, भीतर के सुख व संतोष के लिए श्रीरघुनाथजी की गाथा श्रीरामचरितमानस नामक महाकाव्य के रूप में लिखी, जिससे सबका कल्याण हो रहा है। “आत्मसंतुष्टि से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं।”
  4. देव-पितर्, अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए कोई कार्य करने से।- पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगीरथ ने अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए गंगाजी को धरती पर लाया, किन्तु गंगाजी के सेवन से, नाम-सुमिरन से सबका कल्याण हो रहा है।
  5. अपने मुख्य कार्य से प्रेम करने से – अपने मुख्य कार्य से प्रेम करने से, निष्ठा और समर्पण भाव रखने से किसी न किसी रूप में समाज का भी हित होता है, आप प्रेरणास्रोत बनते जाते हैं।
  6. शुभ व श्रेष्ठ विचारों से।- मुंशी प्रेमचंद के शब्दों में, “जीवन विचारों से ही बनता है। विचार वही टिकते हैं, जो आत्मा से निकलते हैं।”
  7. जीवन वही धन्य है, जो अपनी प्रगति के साथ-साथ परोपकारमय है।
  8. सदा शुभ व श्रेष्ठ सोचने, शुभ बोलने, शुभ देखने-सुनने, शुभ व श्रेष्ठ करने, अपने-आप में प्रसन्न रहने से।
    9.. ईश्वर में आस्था रखते हुए आत्मभाव में स्थित हो स्थितप्रज्ञ होकर कर्म-फल के प्रति अनासक्त होकर निरंतर शुभ व श्रेष्ठ कर्त्तव्यकर्म करने से।- निष्काम कर्मयोग का पालन करने से।
  9. महान से महान कार्यों में कर्तापन के अभिमान से रहित होकर निमित्त मात्र बनकर भाग लेने से।
  10. ईश्वर, धर्म, लोक और वतन के हित में आत्मत्याग की भावना रखने से, सेवा-भाव रखने से आदि ।
  11. महापुरुषों के पंथों का अपने भाव से अनुसरण करने से।- महाजनो येन गत: स पन्था: ।- मेरे गुरुदेव डॉ कृपाशंकर ओझा सर कहते थे, “किसी एक के विचारों के अनुसार चलना अनुकरण है, किन्तु सभी की अच्छी बातों को लेकर अपना कुछ देना शोध है।”
  12. जहां से जो शिक्षा अथवा ज्ञान मिल जाए, उसे ग्रहण कर लेने से।
  13. अपने कुल-आचार का पालन करने, अपने नियमों का दृढ़तापूर्वक पालन करने से।
  14. सम्पूर्ण मानवता के प्रति सेवा-भाव रखने से।
  15. पर्यावरण-संरक्षण, वृक्षारोपण, वृक्ष-संरक्षण आदि करने से। पर्यावरण-हित में कार्य करने से।
  16. ईश्वर-प्रदत्त विधाओं के सदुपयोग से। आदि ।
    लोक-मंगल तथा राष्ट्र-हित में किया गया किंचित् प्रयास भी व्यर्थ नहीं जाता। हजारी प्रसाद द्विवेदी के शब्दों में, “ईमानदारी और बुद्धिमानीपूर्वक किया गया कार्य व्यर्थ नहीं जाता।”

गिरीन्द्र मोहन झा

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply