जीवन उत्सव है-मधुमिता

Madhumita

जीवन उत्सव है

          जीवन सर्वशक्तिमान परमात्मा का दिया हुआ खूबसूरत वरदान है। यह विश्व एक रंगमंच है जिसपर हम आत्माएँँ अवतरित होकर इस विश्व नाटक में जिसे जो रॉल मिला है उस भूमिका को पात्र बनकर निभाते हैं। इस जीवन रूपी नाटक को समझने के लिए हम किसी नाटक को देखें तो हमें ये अहसास होगा कि नाटक का हर पात्र ये समझ रहा है कि मुझे अपनी भूमिका बहुत अच्छे से निभानी है।
इसी बात को अगर हम अपने जीवन में उतार लें तो जीवन की सारी परेशानी ही दूर हो जाएगी।
वो सर्वशक्तिमान परमात्मा जो हम सभी आत्माओं के पिता हैं, उसने इस विश्व रूपी रंगमंच पर हम बच्चों को उनके द्वारा बनाये गए नाटक को खेलने के लिए भेजा है। नाटक समाप्त होने पर फिर हम अपने पिता के पास पहुँचेंगे। जिसे हमारे हर एक रोल की जानकारी है। पर हम बच्चे अपने रोल में इतना समा जाते हैं कि हमें ये याद ही नहीं रहता कि हमें क्या करना है ? हम स्वयं को आत्मा नहीं ये नश्वर शरीर समझ लेते हैं। शरीर समझते ही शरीर की जरूरतें, इसकी पहचान, इसका रंग रूप, कद – काठी, लिंग, जात-पात, धर्म, सम्प्रदाय, में बँटकर उपरवाले के बनाये गए नाटक को अलग मोड़ दे देते हैं। आत्मिक स्मृति के खोते ही आत्मिक गुण भी हमारे अंदर ही दब जाते हैं।
फिर आरम्भ होता है तांडव देह और उसके विकारों का, काम क्रोध, ईर्ष्या, लोभ, मोह और अहंकार।

इन विकारों के वशीभूत होकर मनुष्य अपने मानवीय गुणों को भुला बैठता है। फिर अपने दुर्भाग्य का जिम्मेदार बताता है परमात्मा को। कितनी शर्मनाक है ये बात ?
अब समझते हैं आत्मिक स्मृति और उसके फायदे….
1) आत्मिक स्मृति विनाशी शरीर के नष्ट होने का अर्थात मृत्यु के भय को समाप्त कर देती है।
2)शारीरिक मोह और भेद-भाव नहीं रहता।
3)शरीर और उसके द्वारा प्राप्त साधनों के प्रति आकर्षण नहीं रहता जिससे अहंकार, क्रोध, ईर्ष्या, काम जैसे विकारों से मनुष्य स्वतः ही छूट जाता है।
4)जब आत्मिक स्मृति है तो हर आत्मा भाई-भाई है।
5)सभी एक ही परमपिता की संतान हैं तो धार्मिक भेद-भाव भी समाप्त हो जाता है।
जब आत्मा इन जाल रूपी विकारों से मुक्त होती है तो आत्मिक गुणों की स्मृति पुनः लौट आती है और आत्मा स्वयं को एक अभिनेता या अभिनेत्री समझकर अपना पार्ट बजाने लगती है। अपने किरदार को कितना अच्छा बनाया जाय इसपर ध्यान केंद्रित हो जाता है। आत्मा को पता है प्रकृति की बनायी हर रचना का स्वभाव है देना.. जैसे – पांचो तत्व, (आकाश, पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु ) पेड़-पौधे, सूरज, चन्द्रमा, नदी, सागर, सभी हम मनुष्यों को देते हैं। हमसे कुछ लेते नहीं। सूर्य प्रकाश और गर्मी देता है, चन्द्रमा रौशनी और शीतलता देता है, नदी हमें जल तथा जलीय जीवों को आवास देती है, अग्नि हमें गर्मी और भोजन बनाने में हमारी मदद करती है, पेड़ हमें फल, लकड़ियाँ और छाँव देता है। सिवाय मनुष्य के प्रकृति की हर रचना अपना सर्वश्रेठ किरदार निभा रही है।अब सोचने की आवश्यकता है कि हम मनुष्य जो अपने को कुदरत की सबसे अनमोल रचना समझते हैं, क्या वो इतना स्वार्थी है कि सिर्फ और सिर्फ लेने की सोचे, इतना ही नहीं लेने के बाद भी प्रकृति को नुकसान पहुँचाने में भी बाज नहीं आते। क्या यही हमारा किरदार है ?
नहीं, हम मानव हैं परमात्मा की संतान, हमारा स्वधर्म हैं शांति, पवित्रता, प्रेम, सहयोग, सम्मान देना। अगर हम सभी एक-दूसरे को आत्मिक दृष्टि से देखें और स्वयं को परमात्मा की संतान समझकर उनके ही अनुरूप आचरण करें तो संसार में कष्ट और पीड़ा नाम की कोई चीज ही नहीं राह जायेेगी। रह जायेगा तो केवल प्रेम, स्नेह, आदर, सम्मान, सहयोग जिसके फलस्वरूप हमारे जीवन का हर पल उत्सव बन जायेगा।

बाह्य आडम्बरों से और बाह्य उत्सवों से मुक्त होकर आएँँ हम सब अपने आत्मिक गुणों से अपने जीवन को उत्सव बनाएँ।

नाम – मधुमिता ✍️✍️
विद्यालय – मध्यविद्यालय सिमलिया
प्रखंड – बायसी
पूर्णियाँ (बिहार )

Spread the love

4 thoughts on “जीवन उत्सव है-मधुमिता

  1. जीवन की सबसे बड़ी सत्यता हम सभी परमात्मा के सन्तान है । हमें आपस में प्रेम और सहयोग से रहना चाहिए ।बहुत ही अच्छी सोच है आपकी । उत्कृष्ट रचना👌🙏

Leave a Reply