प्रवेशोत्सव-अशोक कुमार

प्रवेशोत्सव

          मैं राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम प्रवेशोत्सव में सभी दोस्तों का कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूं। इस कार्यक्रम की शुरुआत 8 मार्च 2021 तथा समापन 20 मार्च 2021 है। उक्त अवधि में हम शिक्षकों, अभिभावकों तथा शिक्षा समिति के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित कर अपने पोषक क्षेत्रों में रैली, नारा ,नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क स्थापित कर सभी बच्चों को नामांकन कराना सुनिश्चित करना है। इसके लिए हमें राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 8 मार्च को प्रवेश उत्सव का शुभारंभ प्रभात फेरी से करना है। 9 मार्च को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक आहूत कर दिशा निर्देशित करना है कि हमारे पोषक क्षेत्र में जितने भी अनामांकित बच्चे हैं उनका नाम अपने विद्यालय में लिखवाना है। इसका प्रचार प्रसार कर जनसंपर्क स्थापित कर एक भी बच्चा छूटे नहीं यह युक्ति अपनाना है। इसके उपरांत 10 से 15 मार्च तक अनामांकित बच्चों का नामांकन अपने विद्यालय में कराना है। तत्पश्चात 16 मार्च को विद्यालय शिक्षा समिति की पुनः समीक्षात्मक बैठक बुलाकर यह सुनिश्चित कर लेना है कि हमारे पोषक क्षेत्र में एक भी बच्चा अनामांकित नहीं है। इसके उपरांत 17 मार्च को संकुल स्तर पर विद्यालय प्रधान की बैठक कर नामांकन की समीक्षात्मक रिपोर्ट पर चर्चा परिचर्चा करनी है। प्रवेश उत्सव का समापन 20 मार्च 2021 को करना है। साथ ही जिन बच्चों का नामांकन हमारे विद्यालय में हुआ है उन बच्चों को हम अपने स्तर से प्रोत्साहित कर विद्यालय आने के लिए प्रेरित करेंगे। आरटीई के अनुसार बच्चों का वर्ग सापेक्ष नामांकन कर उसके अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा परम कर्तव्य एवं दायित्व है। इसके लिए हमें विद्यालय में नवाचार, नई गतिविधियां, रोल प्ले, खेल-खेल में शिक्षा अपनाकर विद्यालय को आकर्षक बनाना होगा। बच्चों को पढ़ाई बोझिल नहीं लगे इसके लिए वर्ग कक्ष में आनंददाई माहौल तैयार करना होगा। हम सभी शिक्षकों के अंदर यह जज्बा एवं जुनून है कि हम अपने विद्यालय के साथ-साथ राज्य और देश में अपने योग्यता का मिसाल पेश करें। इसके लिए हम सब टीचर्स आफ बिहार के फेसबुक समूह को ज्वाइन करें तथा सुयोग्य शिक्षकों द्वारा नई-नई गतिविधियों का आदान-प्रदान कर अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का भरपूर प्रयास करें।

अशोक कुमार
न्यू प्राथमिक विद्यालय भटवलिया
नुआंव कैमूर

Spread the love

3 thoughts on “प्रवेशोत्सव-अशोक कुमार

Leave a Reply

%d bloggers like this: