अब हम तैयार हैं-अरविंद कुमार

अब हम तैयार हैं 

          विगत एक वर्ष कोरोना महामारी ने हमारा चहकना, फुदकना, हंसना मुस्कुराना, गाना सब कुछ छीन लिया था। विद्यालय खुल चुके हैं, जिसका हम बच्चे काफी समय से इंतजार कर रहे थे ताकि दोस्त मिलते, साथी के साथ खेलते चिकोटी काटते। विद्यालय में आना सहपाठियों के साथ खेलना गुरुजी का दुलार और प्यार तथा इसी बीच उनकी नसीहत भरी सीख। वाकई जब स्कूल जाते थे तो लगता था कब छुट्टी होती परंतु कोरोना ने तो हमें स्कूल की याद, स्कूल के सपने को ही खत्म कर दिया था। अभी स्कूल खुल चुका है, नामांकन प्रारंभ हो चुका है तो हम भी स्कूल चलने के लिए तैयार हैं। हमारे जो साथी बहुत दिनों से नहीं मिल पाए थे उनसे मिलने को हम भी बेताब हैं।

हमारे शिक्षकों का दायित्व है कि वह हमारे सभी भाई बहनों की तलाश करें जो स्कूल से बाहर हैं, जो अनामांकित है, जो छीजित है वैसे बच्चों का भी जिनके माता-पिता कोरोना के कारण अब गांव में ही आकर बस गए हैं। प्रवेशोत्सव की तिथि अब 25 मार्च 2021 तक विस्तारित हो गई है। तो आपका लक्ष्य है कोई भी बच्चा विद्यालय से बाहर नहीं रहे, कोई भी बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित नहीं रहे। हमारे माता-पिता भी आपके इस अभियान में साथ हैं।विद्यालय शिक्षा समिति भी आपके साथ है। फिर मेरे विद्यालय से बाहर के साथियों को उनका हक दिलाएं,  उन्हें विद्यालय में लाए। उन्हें शिक्षा से वंचित न रखें उन्हें उनके अधिकार से वंचित न रखें।
मेरे प्रधानाध्यापक मेरे शिक्षक नामांकन पखवाड़ा में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराकर प्रवेशोत्सव को सफल बनावें।

अरविंद कुमार
गौतम मध्य विद्यालय न्यू डिलियाँ

देहरी रोहतास

Spread the love

2 thoughts on “अब हम तैयार हैं-अरविंद कुमार

Leave a Reply